शाहगंज पुलिस द्वारा के एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 70 कि0ग्राम गों-मांस बरामद।
थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा के एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 70 कि0ग्राम गों-मांस बरामद।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय शाहगंज व प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री प्रभुनाथ यादव मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम बडागाँव थाना शाहगंज में दबीश देकर लगभग 70 कि0ग्रा0 गो-माँस के साथ एक अभियुक्त मो0 दिलनवाज पुत्र जमालुद्दीन नि0 बड़ागांव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया एवं बरामदगी के आधारा पर मु0अ0सं0 334/2021 धारा 3/5/8 गो0नि0 अधिनियम थाना शाहगंज जनपद जौनपुर पंजीकृत कर अभियुक्त मो0 दिलनवाज पुत्र जमालुद्दीन को जेल भेजा गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराध पर अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.मो0 दिलनवाज पुत्र जमालुद्दीन नि0 बड़ागांव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 334/2021 धारा 3/5/8 गो0नि0 अधिनिय थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री प्रभुनाथ यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
2.का0 बृजेश मिश्रा, का0 विश्वास पाण्डेय, का0 विकेश चौहान,का0 सुरेन्द्र वर्मा, का0 आलोक तिवारी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।