एक बार फिर समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए उर्वशी सिंह को दिल्ली में नारी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/1000109337-1024x768.jpg)
एक बार फिर समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए उर्वशी सिंह को दिल्ली में नारी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया
जौनपुर! दिल्ली के सभागार में नारी रत्न सम्मान का आयोजन किया गया , जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट अध्यक्ष उर्वशी सिँह को सम्मानित किया। उर्वशी सिंह ने बताया कि आज ये सम्मान पाकर बहुत गौरवांवित महसूस कर रही हू।बताते चलें कि उर्वशी ने एक ऐसे समुदाय किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ कर एक नई पहल किया है, जो कि कबीले तारीफ है, उनके अधिकारों और हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहीं हैं, अपने अलग तरह के कार्यो के लिए समाज में एक अलग पहचान बना ली है, मौजूदा समय में महिला थाना मे कार्यरत है जहा पर उन्होंने अभी कुछ दिन पहले एक विधवा महिला की शादी उसी थाने में कराया, जैसा कि उर्वशी सिँह ने पूरे कोरोना काल महामारी मे निरंतर लोगों की मदद करती रही,जो कि मौजूदा समय में डेंगू बीमारी मे भी सक्रिय रही! जब भी किसी को खून की जरूरत पड़ती हो या कोई मेडिकल समस्या हो या महिलाओं को कोई जरूरत हो तो बिना समय देखे रात दिन एक कर अपने व अपने टीम के स्तर से कार्य करके लोगों की हमेशा मदद करती रहती है। उर्वशी सिँह समय समय पर जागरूकता संदेश और महिलाओं और बच्चियों को आत्म निर्भर बनाने और जागरूक करने के लिए बहुत सारे कार्यक्रम करती रहती है। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है जिसके लिए विगत कई वर्षों से महिलाओं और बच्चियों के लिए कार्य कर रही हैं
पिछले दिसंबर मे इनके अच्छे और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिल्ली मे भी इनको अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान से भी सम्मानित किया गया। इसके पहले दिल्ली, वाराणसी लखनऊ शहर के अलावा बहुत सारे जगहों पर सम्मानित किया जा चुका हैं |उर्वशी सिंह ने कहा कि आज महिलाएं अगर एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चले तो इस समाज की एक अलग ही तस्वीर दिखेगी।उर्वशी सिंह के एक बार फिर उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली मे सम्मानित होने पर ट्रस्ट परिवार ने बधाई देकर स्वागत किया!