February 7, 2025

कार और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की हुई मौत

Share

जौनपुर से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. सीतामढ़ी से प्रयागराज जा रही कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में छह लोगों के मरने की खबर. तीन की गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मरने वालों में दो महिलाएं भी है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. ये हादसा लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित प्रसाद तिराहे के मामला है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. 

कहां हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक कार सीतामढ़ी से प्रयागराज जा रही थी. कार में सवार सभी लोग लड़की देखने के लिए जा रहे थे. जौनपुर से आजमगढ़ के प्रसाद तिराहे के पास कार पहुंची ही थी कि तभी ट्रक ने  जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भयानक थी की कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में छ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों में दो महिलाएं भी हैं. तीन की हालत नाजुक है जिनको इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. ये पूरा मामला गौराबदशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रसाद तिराहे का है.

थाना गौराबादशाहपुर अन्तर्गत प्रसाद तिराहे के पास एक ट्रक व कार के बीच हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार 07 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है, 02 व्यक्तियों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Author