October 18, 2024

गेहूं की निकली बालियां, अच्छी पैदावार की उम्मीद

Share

गेहूं की निकली बालियां, अच्छी पैदावार की उम्मीद

मछलीशहर तहसील क्षेत्र में समय से बुआई की गई गेहूं की फसल में इस समय भरभराकर बालियां निकल आई हैं। पुरानी नमी पर बिना पलेवा दिये जिन किसानों ने अपने खेतों में गेहूं की बुआई समय से की थी उनके खेतों में गेहूं की बालियां निकल आई हैं। बीच-बीच में बुआई के समय बारिश होने के कारण जिन किसानों ने गेहूं की बुआई बिलम्ब से की थी उनके गेहूं के खेतों में भी बालियां मुंह को लग गई हैं। एक-दो सप्ताह में ऐसे किसानों के खेतों में भी गेहूं की बालियां पूरी तरह से निकल आयेंगी।गेहूं के खेतों में बालियां निकलते समय खेत में पर्याप्त नमी का होना आवश्यक होता है। फरवरी महीने में बीच-बीच में बूंदाबांदी हो जाने के कारण खेतों में नमी बनी हुई है जहां किसान सिंचाई की आवश्यकता समझे वहां सिंचाई कर सकते हैं लेकिन सिंचाई उसी समय करनी चाहिए जब तेज हवा न चल रही हों क्योंकि सिंचाई के बाद तेज हवा चलने से गेहूं की फसल के खेत में गिरने की सम्भावना रहती है।

About Author