जनपद को मिली 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक की सौगात
जनपद को मिली 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक की सौगात
जौनपुर 25 फरवरी को सायं 4:30 बजे राजकोट गुजरात से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 15 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया गया।
जनपद के उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में उक्त ब्लॉक का निर्माण होना है। मा० प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम में माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार युवा कल्याण एवं खेल विभाग श्री गिरीश चंद्र यादव जी, एमएलसी श्री बृजेश सिंह प्रिंसू जी, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ० शिवकुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजीव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ० बी पी सिंह, डी पी एम, एन एच एम, सहित लगभग 200 आमजन ने प्रतिभाग किया।