वन विभाग ने मनाया बर्ड फेस्टिवल डे और अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड दिवस
वन विभाग ने मनाया बर्ड फेस्टिवल डे और अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड दिवस
गूजरताल मेंं छात्र छात्राओं को दिखाए गए पक्षी और वेट लैंड
जौनपुर खेतासराय
विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर शुक्रवार को वन विभाग के खुदौली स्थित वन पार्क में अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों को गूजरताल में पक्षियों को दिखाया गया। स्कूली बच्चों ने पेंटिंग और निबंध के माध्यम पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि सरफराज अहमद यस डी ओ वन विभाग ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति विभिन्न जानकारी देते हुए कहा कि वन और जीव का संरक्षण करना चाहिए। मानव की तरह जीव जंतुओं का भी जीने का अधिकार है। पक्षियों का भक्षण नहीं करना चाहिए। वन, नदी और पहाड़ हमारे धरोहर हैं। प्रकृति की बनाई हुई धरोहर से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। छेड़छाड़ प्राकृतिक आपदा का कारण बनते है। इस मौके पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें
अरिहंत कालेज खेतासराय, पैराडाइज इंटर कालेज खुटहन, प्राथमिक विद्यालय के बच्चे शामिल रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम उत्कर्ष चौधरी, उमा,पुष्पा और चित्रकला में क्रमशः प्रथम स्थान दिव्यांशी जैन,आरूही,अभी मौर्य को मिला। स्थान पाने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पूर्व वन क्षेत्राधिकारी गौतम प्रसाद चतुर्वेदी, डा.रीता तिवारी,शालिनी चौरसिया,विनय प्रकाश ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के आयोजक वन क्षेत्राधिकारी शाहगंज राकेश कुमार ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन महेंद्र देव विक्रम ने किया ।इस अवसर पर कपिल देव मिश्र,ईश्वर चन्द,गोरख प्रसाद,राजेश दूबे,सियाराम पांडे,गिरिजेश तिवारी आदि विभागीय अधिकारी शामिल रहे।