श्री राम लला अयोध्या दर्शन 4000 वर्षों बाद हिन्दुओं को सकुशल दर्शन का सौभाग्य मिला, जज सिंह अन्ना ने श्री राम लाल का दर्शन किया ।
श्री राम लला अयोध्या दर्शन 4000 वर्षों बाद हिन्दुओं को सकुशल दर्शन का सौभाग्य मिला, जज सिंह अन्ना ने श्री राम लाल का दर्शन किया ।
अयोध्या में श्री राम लला का दर्शन, श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या का दर्शन समासेवी जज सिंह अन्ना ने अपने साथियों के साथ किया । और दुर्लभ तस्वीरें खींची, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह अपने परम मित्र जज सिंह अन्ना के साथ श्री सिद्ध योग मठ अखाड़ा के पीठाधीश्वर डॉक्टर अलखनाथ महराज जी को गदा भेंट किया, हनुमानगढ़ी के महंत श्री राजू दास महराज जी ने अन्ना को देखते ही गले लगा लिया कहा अन्ना आपका नाम बहुत सुना है । अन्ना ने सरयू में खूबसूरत डुबकी लगाकर महाराजा दशरथ जी के परिवार का बंदन,अभिनंदन किया और सूर्य देव सहित सभी देवताओं को पुष्प अर्पित किया । अयोध्या विश्व का सबसे बड़ा खुशियों का ऐतिहासिक नगर बसने जा रहा है । 4000 वर्षों बाद सकुशल हिन्दूओं को राम लला का दर्शन खुशियों भरा बिना कलह, बिना विवाद के प्राप्त करने का सौभाग्य मिला । विदेशी कट्टरपंथी हमारे देश को जो सोने की चिड़िया थी को हमेशा आक्रमण करके भारत की धर्म निति और संस्कृति को नष्ट करना चाहते थे आज मोदी योगी और हिंदुओं की कृपा से यह श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम लला विश्व के सर्वश्रेष्ठ राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान हुए आज जज सिंह अन्ना सहित 2 लाख लोग प्रतिदिन अयोध्या में श्री राम लाल का दर्शन कर रहे हैं मंदिर सुबह 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहता है दर्शन के लिए बेहतर रोड से जाना पड़ता है बीच में सुरक्षाकर्मी जूता, बैग, मोबाइल सरकारी अलमारी में जमा करवाते हैं और चाबी आपको देते हैं इसके बाद लाइन में लगकर आप रामलला जहां विराजमान है वहां तक जय श्री राम नारे लगाते हुए लोग रामलला का दिव्य दर्शन कर रहे हैं राम लला को देखकर हर भक्त आश्चर्यचकित हो जाता है । मंदिर के आलीशान गुंबज, आलीशान नक्काशी, सोने की कपाट, प्राचीन मूर्तियां, मंदिर में मकराना मार्वल्स की शीशे की चमक भक्तों को राम राज्य की कल्पना की ओर आकर्षित कर रही है।