September 19, 2024

सुरेरी पुलिस व आवकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Share

थाना सुरेरी पुलिस व आवकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

श्री अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष सुरेरी राजनरायन चौरसिया के नेतृत्व में थाना सुरेरी पुलिस व आबकारी मडियाहूँ जौनपुर की संयुक्त टीम द्वारा देशी शराब की भौतिक सत्यापन के दौरान ग्राम नूरपुर में स्थित देशी शराब की दुकान से वैध व अवैध शराब की बरामदगी की गयी जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 140/2021 धारा 60/64 आबकारी एक्ट व धारा 420/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1. राजेश जयसवाल पुत्र दिलीप जयसवाल निवासी ग्राम भोड़ा बाजार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को कारण गिरफ्तारी बता कर दिनांक 20.12.21 को समय 13.30 बजे दिन में ग्राम नूरपुर मे स्थित देशी शराब की दुकान से हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ,बरामद माल की विवरण निम्नवत है ।
बरामदगी का विवरण–
1.देशी नकली शराब मिर्च मसाला ब्रांड 200 ML की 22 शीशी

  1. देशी नकली शराब जानेमन ब्रान्ड की 200 ML की 19 शीशी
  2. तरंग ब्रान्ड की 200 ML के 324 शीशी
    4.जोसिला ब्रान्ड के 200 ML के 54 शीशी
    गिरफ्तार अभियुक्त
  3. राजेश जयसवाल पुत्र दिलीप जयसवाल निवासी ग्राम भोड़ा बाजार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
    गिरफ्तारी टीम-
    उ0नि0 रामलाल थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
    का0 शेषमणी कुमार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
    का0 विनय कुमार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
    आबकारी निरीक्षक बसन्त प्रसाद क्षेत्र -2 मडियाहूँ जौनपुर
    हे0का0 रामअभिलाष यादव क्षेत्र -2 मडियाहूँ जौनपुर
    का0 संजय कुमार तिवारी क्षेत्र -2 मडियाहूँ जौनपुर
    का0 अभयनारायण सिंह क्षेत्र -2 मडियाहूँ जौनपुर
    का0 मोहम्मद कासिम क्षेत्र -2 मडियाहूँ जौनपुर
    आपराधिक इतिहास
    1.मु0अ0सं0 140/2021 धारा धारा 60/64 आबकारी एक्ट व धारा 420/467/468/471 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।

About Author