December 23, 2024

अनियंत्रित बस सड़क पर पलटी 10 यात्री हुए घायल

Share

जौनपुर में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार बस जौनपुर से धर्मापुर के गजना बाजार में पलट गई. बस पलटने के कारण तकरीबन 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया. घायल 10 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और रास्ते पर लगे जाम को भी समाप्त कराया.

बस में सवार घायल यात्री ने बताया कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर सका. बस केराकत बाजार से जौनपुर की तरफ आ रही थी और इसी बीच अनियंत्रित होकर गजना के पास पलट गई. उन्होंने बताया कि बस पलटने के कारण लगभग 10 यात्री घायल हो गए हैं.

About Author