जौनपुर के रामपुर बाजार में जमकर बंटे कंबल -जब कंबल
जौनपुर के रामपुर बाजार में जमकर बंटे कंबल -जब कंबल कम पड़ गया तब बहुत से लोगों किसी को 100तो किसी को ₹200-200रू देकर के विदा किया गया जज सिंह अन्नाउद्योगपति विक्रमाजीत उपाध्याय। उद्योगपति विक्रमाजीत उपाध्याय जिन्दाबाद के लगे नारे –मानवाधिकार सहायता संघ भारत की जौनपुर इकाई ने आज रामपुर बाजार में जमकर कम्बल वितरण किया और कोई ठन्ड़ से डरे नहीं कोई ठंड से मरे नहीं का वादा पूरा किया कंबल वितरण के समय अचानक भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए जिससे भगदड़ मच गई और कंबल कम पड़ गया -कंबल वितरण के समय बाजार के मुख्य अतिथि सहित कई विद्यालय के प्रबंधक अध्यापक और मानव अधिकार सहायता संघ केउ.प्र. प्रमुख जज सिंह अन्ना,सूरत के उद्योगपति विक्रमाजीत उपाध्याय, जिला प्रमुख सुरेंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष राज मणि पांडे, कौशलेंद्र मिश्र डॉ राजेंद्र प्रसाद कौशलेंद्र दुबे मीडिया प्रभारी कमलेश यादव मानवाधिकार की महिला मोर्चा, सहित सैकड़ों लोग बाजार के उपस्थित रहे । मानवाधिकार सहायता संघ भारत के विकास के लिए सभी वक्ताओं ने अपने भाषण में अपने अपने बेहतर विचार प्रस्तुत किए वहीं समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने कहा कि प्रथम अधिवेशन के बाद मैं पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा करके हर जिले में बेहतर व्यवस्था करूगा और सभी जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर मानवाधिकार सहायता संघ भारत संस्था को नंबर एक स्थान पर रखूंगा । कंबल वितरण के मामले में जौनपुर नंबर एक पर पहुंचा 5000कम्बल वितरण का महा अभियान शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा ।