December 23, 2024

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा भतीजा के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर को अपना चाचा बताया.

Share

जौनपुर में समाजवादी विजय रथ के कार्यक्रम के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा भतीजा के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर को अपना चाचा बताया. उन्होंने ओमप्रकाश राजभर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह भी चाचा ही हैं. इसके अलावा उन्होंने जौनपुर के पुराने समाजवादी कार्यकर्ता नेता और एमएलसी लल्लन को भी अपनी तरफ खींचते हुए कहा कि यह भी हमारे चाचा के समान ही हैं. जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है। दोनों इंजन आपस में टकरा गए हैं और अब जनता की निगाहें समाजवादी पार्टी की ओर टिकी हुई हैं। सपा गठबंधन प्रदेश की 400 सीटों पर कब्जा करने जा रही है। यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है तो वहीं बेटियों की इज्जत, आबरू भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। किसानों के आंदोलन ने इस सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। जिस तरह से केंद्र की बीजेपी सरकार ने तीनों काले कानून वापस लिए उसने इस बात को साबित कर दिया है कि अब भाजपा के दिन खत्म होने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के भव्य उद्घाटन के मौके पर दिए गए उस बयान पर कहा कि हमने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार किया। अखिलेश यादव बोले की गांधी के हत्यारे को समर्थन करने वाली पार्टी अब हमें राष्ट्रपिता के सपने पूरा करने की बात कह रही है। बयान दे कर लोगों को भ्रमित कर रही है। सभी लोग जानते हैं कि गांधी की विचारधारा से भाजपा का कोई भी लेना देना नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से छोटे-छोटे दलों ने गठबंधन कर सपा का साथ दिया है उसे यह बात साबित हो गई है एक बार फिर 2022 में सपा की सरकार बनने जा रही है

About Author