आक्रोशित किसान टोल टैक्स वसूली का करेंगे विरोध
आक्रोशित किसान टोल टैक्स वसूली का करेंगे विरोध
चंदवक, जौनपुर।
राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित किसानों ने रामदेवपुर गांव में बैठक कर रोड नहीं तो टोल नहीं का नारा बुलंद करते हुए टोल टैक्स वसूली का जमकर विरोध करने का निर्णय लिया। किसान नेता अजीत सिंह ने कहा विरोध ऐसा होगा कि उसका असर वाराणसी से लेकर गोरखपुर नतक के लोकसभा क्षेत्रों के जनता को प्रभावित करेगा।
किसानों का कहना था कि सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि किसानों को बगैर मुआवजा दिए सोलह किमी सड़क का निर्माण किए बिना ही टोल टैक्स की वसूली क्या जायज है। सड़क निर्माण नहीं होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। किसानों ने कहा कि जनहित में टोल टैक्स वसूली का हर हाल में विरोध किया जाएगा।इस अवसर पर जय प्रकाश राम, अमरजीत यादव, भोनू यादव, अरविंद पांडे,राधेश्याम यादव, सतीश सिंह, रामभरत गुप्ता, पतिराजी प्रजापति, पप्पू यादव , रोहित, दिनेश यादव, चंद्रबली यादव, योगेंद्र दीक्षित, हनुमान यादव, राजू सिंह, बरसाती यादव, रतन, गोपी शर्मा, शिवमंगल गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।