मछलीशहर में अश्लील हरकत करने वाले तीन मनचलो को थाना मछलीशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
–
कस्बा मछलीशहर में अश्लील हरकत करने वाले तीन मनचलो को थाना मछलीशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री अजय कुमार साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री अवनीश कुमार राय तथा पुलिस चौकी कस्बा मछलीशहर प्रभारी श्री सकलदीप सिंह द्वारा हमराही कर्मचारीगण की मदद से कस्बा मछलीशहर में स्कूली छात्राओं के स्कूल आते जाते समय अश्लील हरकत करने वाले तीन अभियुक्तों 1. मोहम्मद कैफ पुत्र मुबीन रहमान निवासी मोहल्ला महतवाना थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर 2. शमशाद अंसारी पुत्र सनाउल्ला अंसारी निवासी मोहल्ला खानाजादा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर 3. सैफ उर्फ सुफियान अंसारी पुत्र स्व. नूर आलम निवासी मोहल्ला महतवाना थाना मछलीशहर जौनपुर को आज उनके घर से गिरफ्तार किया गया, जिन्हे मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः कस्बा मछलीशहर जौनपुर के मुहल्ला महतवाना में स्कूल जाती छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने की सूचना पर उ0नि0 श्री सकलदीप सिंह द्वारा अभियुक्तगण 1. मोहम्मद कैफ पुत्र मुबीन रहमान निवासी मोहल्ला महतवाना थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर 2. शमशाद अंसारी पुत्र सनाउल्ला अंसारी निवासी मोहल्ला खानाजादा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर 3. सैफ उर्फ सुफियान अंसारी पुत्र स्व. नूर आलम निवासी मोहल्ला महतवाना थाना मछलीशहर जौनपुर को दिनांक 12.12.2021 को गिर0 कर नियमानुसार मु0अ0सं0 291/21 धारा 294 IPC बनाम अभि0गण उपरोक्त पंजीकृत किया गया तथा जमानतीय अपराध होने के कारण मुचलके पर रिहा किया गया । पुनः देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिरखास सूचना मिली की उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा लड़कियों से छेड़खानी करने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा अभियुक्तगण कभी भी संज्ञेय घटना कारित कर सकते है । इसकी जाँच मौके पर की गयी तो घटना सत्य पायी गयी, जिसपर अभियुक्तगण मो0 कैफ, शमशाद अंसारी व सैफ उर्फ सुफियान अंसारी उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 151, 107, 116 द0प्र0सं0 में मोहल्ला महतवाना कस्बा मछलीशहर से सुबह गिरफ्तार किया गया । जिन्हे नियमानुसार मा0 न्याया0 उपजिलाधिकारी मछलीशहर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- मोहम्मद कैफ पुत्र मुबीन रहमान निवासी मोहल्ला महतवाना थाना मछलीशहर जौनपुर
- शमशाद अंसारी पुत्र सनाउल्ला अंसारी निवासी मोहल्ला खानाजादा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
- सैफ उर्फ सुफियान अंसारी पुत्र स्व. नूर आलम निवासी मोहल्ला महतवाना थाना मछलीशहर जौनपुर
गिरफ्तारी- करने वाली पुलिस टीम- - अवनीश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर, जौनपुर।
- उ0नि0 सकलदीप सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी कस्बा मछलीशहर, जौनपुर।
- कां0 रितेश यादव, थाना मछलीशहर, जौनपुर।
- कां0 विमलेश कुमार, थाना मछलीशहर जौनपुर।