सुपर स्टार डॉग स्क्वायड शौर्या ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाने में की मदद, जिससे थाना जफराबाद पुलिस ने अज्ञात हत्या के मुकदमें का 24 घंटे के अन्दर किया सफल अनावरण।
जौनपुर पुलिस का सुपर स्टार डॉग स्क्वायड शौर्या ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाने में की मदद, जिससे थाना जफराबाद पुलिस ने अज्ञात हत्या के मुकदमें का 24 घंटे के अन्दर किया सफल अनावरण।
थाना जफराबाद पर मु0अ0सं0-152/2021 धारा-302 भादवि अन्तर्गत मृतका के पति श्री आमोद कुमार सिंह पुत्र स्व0 शिवनारायण सिंह नि0 ग्राम जगदीशपुरपट्टी थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर उपरोक्त के द्वारा अज्ञात मुल्जिमान के विरूद्ध दिनांक 10/12/2021 को समय करीब 9.32 बजे पंजीकृत कराया गया था । घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त होने के पश्चात थाना स्थानीय की फोर्स व उच्चाधिकारीगण द्वारा मौका मुआयना किया गया व फील्ड यूनिट तथा डाग स्कवाड को भी पुलिस लाइन से मौका मुआयना हेतु व घटना के सम्बन्ध में अन्य साक्ष्य संकलन हेतु बुलवाया गया। मृतका के शव के पास पड़ी आला कत्ल खूनालूदा ईंट की गंध हैण्डलर आरक्षी मनोज कुमार यादव द्वारा श्वान शौर्या को दिलायी गयी तत्पश्चात श्वान शौर्या वहा से चलकर सबसे पहले घटनास्थल के पास स्थित हैण्डपाईप के तीन चक्कर लगाया और उसके बाद जगदीशपुरपट्टी में मृतका के मकान में सीढियो से चढ़ते हुए पहली मंजिल पर स्थित एक कमरे मे गया। जब यह पता किया गया कि यह कमरा किसका है तो संज्ञान मे आया कि इसमे अजय पटेल उर्फ लब्बू पुत्र संतोष कुमार सिंह उर्फ पप्पू नि0 जगदीशपट्टी रहता है तथा यह मृतका मंजू देवी का सगा भतीजा है। इस तथ्य को विवेचना में समाहित करते हुए गांव के लोगो से गोपनीय रूप से मृतका की हत्या करने वाले अज्ञात के बारे में जानकारी की गयी तो प्रथम दृष्टया इसी के ऊपर लोगों ने यह घटना कारित करने का शक जाहिर किया ।
उपरोक्त प्रकरण में जौनपुर पुलिस का डॉग स्क्वायड शौर्या ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाने में मदद की, जिसके कारण ही इस केस का खुलासा हुआ है और 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।