अभिभावक जिम्मेदारी का करें निर्वहन—डॉ संतोष –

अभिभावक जिम्मेदारी का करें निर्वहन—डॉ संतोष -मछलीशहर -बुधवार को कंपोजिट विद्यालय भरहूपुर में अभिभावक बैठक को संबोधित करते हुए अकादमिक रिसोर्स पर्सन डॉ संतोष तिवारी ने कहा कि अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका है कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे ,विद्यालय का सहयोग करे,विद्यालय में बच्चों को डीबीटी के पैसे से ड्रेस,जूते मोजे बैग क्रय करके अवश्य दे दे जिससे बच्चे ड्रेस में ही विद्यालय आये,बच्चों को गृह कार्य दिया जाता है उसके बारे में भी अवगत हो,बच्चों को यदि नैतिकता और अनुशासन का संस्कार देगे तो बच्चा अवश्य अच्छा करेगा,।निपुण विद्यालय व निपुण बच्चों का उल्लेख करते हुएकहा कि अभिभावकों को भरहूपुर विद्यालय कासहयोग करना है,अध्यापक नियमित रूप से निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयास कर रहे है यह विद्यालय जल्द ही निपुण हो जाएगा।बुनियादी साक्षरता,बुनियादी गणित,हासिल करने के लिए हमने निपुण भारत के रूप में अपनाया है।हम लोग दृढसंकल्पित है कि लगन के साथ,निरंतरता लक्ष्य के लिए बनाए है।आधुनिक विज्ञान व टेक्नोलॉजी में हम आगे बढ़ रहे है,बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे सभी बालिकाओ को स्कूल भेजे।बैठक को प्रधानाध्यापक सरयू प्रसाद सरोज,राजनाथ ने संबोधित किया।विद्यालय के स्वयम प्रकाशचतुर्वेदी,संजय कुमार,राजेश तिवारी, धर्मेंद्र कुमार,प्रियंका,बीना,उर्मिला कुमारी,विनीता, रेनू कुमारी,आमलेश,उपस्थित रही।संचालन राम उजागिर सहायक अध्यापक ने किया।