दीपापुर निवासी डिंगुर शर्मा 80 वर्ष की सिर कूचकर हत्या
जौनपुर
नेवढ़िया थाना के दीपापुर गाँव वृत्त की सिर कूचकर हत्या।
दीपापुर निवासी डिंगुर शर्मा 80 वर्ष की सिर कूचकर हत्या।
सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना स्थल की फोरेंसिक टीम ने पहुचकर जांच किया।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक की शादी नही हुई थी। इसलिए बाल बच्चे नही थे। निहायत गरीब थे।
मृतक घर से 500 मीटर दूर खेत मे एक छोटा सा घर बनाकर रहते थे।
गाँव मे मांगकर गुजर बसर करते थे निहायत सरल स्वभाव के थे।
मृतक के भतीजे ओमप्रकाश शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दिया है।
मृतक की हत्या क्यों हुई अभी तक घटना कारण स्पष्ट नही हुआ है।