October 11, 2024

सीएमओ ने तीन कर्मचारियों का वेतन रोका

Share

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुफ्तीगंज और डोभी का निरीक्षण किया। दोनों केंद्रों से कुल तीन कर्मचारी अनुपस्थित थे। सीएमओ ने उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया।
सबसे पहले वह सीएचसी मुफ्तीगंज पहुंचीं जहां अधीक्षक डॉ श्रवण कुमार यादव नसबंदी का आपरेशन कर रहे थे। वहीं डेंटल हाईजेनिस्ट सहित दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थित दोनों कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। लेबर रूम में एक प्रसव पीड़िता को जरूरी दवाएं दी जा रहीं थीं। सीएमओ ने उससे बात कर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद वह सीएचसी डोभी पहुंचीं। वहां अधीक्षक डॉ डीपी सिंह से आयुष्मान भारत योजना में बनने वाले कार्ड की प्रगति के बारे में जानकारी ली। ओपीडी में मरीज देखे जा रहे थे। डोभी में सारे कर्मचारी मौजूद थे लेकिन आरबीएसके टीम की एक सदस्य नहीं थीं। सीएमओ ने उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया।

About Author