कोइलारी गांव में भीटा खाते की जमीन पर बने मकान पर चला बुलडोजर।

Share

केराकत।

चंदवक थाने के कोइलारी गांव में भीटा खाते की जमीन पर बने मकान को एसडीएम के निर्देश पर बुलडोजर से गिरवा दिया गया।
चंदवक थाना क्षेत्र के कोइलारी गांव निवासी जैकेश कुमार ने उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा के यहां प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही कैलाश सिंह द्वारा भीटा खाते की जमीन पर निर्माण करवा लेने का आरोप लगाया था। एसडीएम ने इस प्रकरण की जांच करवाई तो मामला सही पाया गया। रविवार को दोपहर में एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा के निर्देश पर तहसीलदार केराकत मूसा राम अपनी टीम के साथ गांव में पहुचे और उक्त अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया गया।
इस दौरान तहसीलदार केराकत मूसा राम, नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज, हुसैन अहमद व चंदवक थाने की फोर्स मौजूद रही।

About Author