November 17, 2025

भारतीय जनता पार्टी ने नगरपालिका के हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर कार्यक्रम आयोजित की गई

Share

जौनपुर : भारतीय जनता पार्टी जौनपुर ने नगरपालिका के हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पुष्पराज सिंह ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश प्रभारी एवं जिला प्रभारी डा राकेश त्रिवेदी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीमा द्विवेदी उपस्थित रही। प्रधानमंत्री का जन्म दिन लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई और एक दूसरे को बधाई दी। उसके उपरान्त वहा उपस्थित सभी लोग पीएम मोदी की वर्चुअल सम्बोधन को सुना। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या, विकास शर्मा अमित श्रीवास्तव विनीत शुक्ला अनिल गुप्ता अवनीश यादव नीरज मौर्या अवधेश सोनकर आदि उपस्थित रहे।

About Author