September 21, 2024

आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला का 221 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ,15 आयुष्मान कार्ड बने

Share

आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला का 221 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ,15 आयुष्मान कार्ड बने

थानागद्दी(जौनपुर)

आयुष्मान भवः योजना के तहत जलालपुर ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों को फल वितरित किया गया।
रविवार के सुबह दस बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पर पूर्व भाजपा विधायक डा हरेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर आयुष्मान भवः मेला का उद्घाटन किया गया। पूर्व विधायक और सीएमओ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया।
अधीक्षक डॉ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउन्ट आईडी, आयुष्मान कार्ड, पात्र गृहस्थी के कार्ड जिस परिवार में छह या छह से अधिक सदस्य होंगे उनका भी आयुष्मान कार्ड बना, मेले में गैर संचारी रोगी की स्क्रीनिंग कर जांच कि जाएगी, टीबी रोग कि जाँच कर दवा वितरित किया जायेगा।
स्वास्थ्य मेले में 221आँख, कान, दाँत नाक, हड्डी रोग महिलाओ से सम्बंधित रोगों का इलाज चिकित्सको द्वारा किया गया।
आयुष्मान मित्रो द्वारा 15 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।
उपस्थित लोगों में आमोद सिंह रिंकू, शैलेन्द्र सिंह, डाक्टर प्रवीण कुमार, डॉक्टर विनय कुमार, डाक्टर प्रियंका राय, डॉक्टर हेमंत कुमार, डॉक्टर रंजना राय, राकेश चौबे, दिनेश सिंह,अजित यादव, स्वप्पन सिंह, आशीष सरोज अहकू राम थे।

About Author