January 24, 2026

चकबन्दी को लेकर ग्रामप्रधान द्वारा कराया गया बैठक

Share

जौनपुर- जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम जमैथा में हो रही चकबन्दी को लेकर बैठक किया गया जिसमें जमैथा के ग्रामप्रधान अमरसेन यादव के की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सभी ग्रामप्रधान सदस्य नवजीत पाल,अनिरुद्ध सिंह,सूरज कुमार,जितेंद्र सिंह, आदि सभी लोगों के समक्ष गाँव के विकास और गाँव के कार्यों को लेकर भी चर्चा किया गया उसके उपरांत बैठक का समापन किया गया।
बैठक समाप्त होने के बाद ग्रामप्रधान अमरसेन यादव के तरफ से गाँव के रसोइयों व अन्य गरीब जन को निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया।

About Author