December 23, 2024

स्पेशलइंट्रोडक्टरी कोर्स दीक्षा समारोह के साथ हुआ सम्पन्न

Share


शाहगंज, जौनपुर,
राम अवध यादव गन्ना कृषक पीजी कालेज ताखा शाहगंज जौनपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स चल रहा हैं जिसमें आज पाचवें दिन दीक्षा समारोह के उपरान्त सम्पन्न हुआ । समारोह के बौतर मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधाकर सिंह ने सभी प्रशिक्षक व प्रशिक्षका को शपथ दिलाने के बाद अपने आर्शीवचन में कहा कि आप सब अपने प्रशिक्षण में सीखे हुऐ होनर को देश सेवा समर्पित करें । वही समारोह की अध्यक्षता कर रहें डॉ. पारसनाथ यादव ने सभी कार्य प्रदर्शन की तारीफ की वही स्काउट ट्रेनर अम्बुज सिंह व सहायक रणधीर वर्मा के दीक्षा समारोह की भी प्रशंसा की । कार्यक्रम का संकलन डॉ. विपिन सिंह व आभार प्रदर्शन डॉ. सन्दीप कुमार यादव ने किया । इस अवसर पर डॉ . राजेश कुँवर , डॉ. शेषमणि यादव , डॉ. सर्वेश कुमार यादव में )डॉ. महेंद्र प्रताप यादव , डॉ. राजेश कुमार यादव , डॉ. छोटे लाल वर्मा , कार्यालय अधीक्षक सत्य सरन यादव , शिवम यादव आदि प्रशिक्षण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।

About Author