December 23, 2024

अटेवा जौनपुर ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए लिया संकल्प –

Share

जौनपुर । पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करते हुए अपनी जान गवाने वाले डा राम आशीष सिंह को अटेवा जौनपुर ने नम आँखों से याद कर संकल्प दिवस के रूप में मनाया। अटेवा जौनपुर के जिला कार्यक्रम प्रभारी इंदु प्रकाश यादव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। जिला महामन्त्री संदीप कुमार चौधरी ने डा राम आशीष सिंह को याद करते हुए सभी साथियों के साथ संकल्प को दोहराया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रहेगा। जिला संयोजक चंदन सिंह ने संकल्प दिवस पर अपील किया कि सभी साथी डटे रहे– खड़े रहे अटेवा के संग चलते रहें। पुरानी पेंशन एक न एक दिन जरूर बहाल होगी।
युवाओं का साथ और अटेवा का संघर्ष जीत के मुकाम तक ले जायेगा । सभी साथियों ने — पेंशन संकल्प दिवस पर श्रद्धाजलि सभा मे शामिल होकर करके शहीद डा० राम आशीष सिंह को याद करते हुए संकल्प लिया कि बिना पुरानी पेंशन बहाल कराये रुकेगे नही – डिगेगे नही।
कार्यक्रम में सदस्य जिला कार्यकारिणी जगदीश यादव , संगठन मंत्री संदीप यादव, टी एन यादव, डॉ रजी अहमद, डॉ हरेकृष्ण सिंह , लालचंद यादव, शैलेन्द्र सिंह , कमलेश कुमार , विवेक यादव , संदीप सिंह , संजय मौर्य, रोहित यादव , संदीप यादव, सहित तमाम शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author