December 22, 2024

कोर्ट से घर जा रहे अधिवक्ता का अज्ञात बदमाशों ने किया हमला अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल

Share

कोर्ट से घर जा रहे अधिवक्ता का अज्ञात बदमाशों ने गला रेता

आवाज़ हुई बंद,लहूलुहान अधिवक्ता जिंदगी और मौत के बीच वाराणसी के बीएचयू में कर रहे संघर्ष
जौनपुर- दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता रविशंकर यादव उर्फ दया निवासी चांदपुर, लाइनबाजार शनिवार की शाम कोर्ट से अपने घर के लिए निकलें थें कि समय सायं 06:30 बजे होटल उत्सव मोटल निकट वाजिदपुर तिराहे के पास पहले से घात लगाकर बैठे दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने अधिवक्ता दया की हत्या करने के उद्देश्य से उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनकी गर्दन में गम्भीर चोटें आईं।वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गये। उन्हें तत्काल टीडी कॉलेज रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गर्दन में बीस से अधिक टांके लगने के बाद भी जब रक्तश्राव जारी रहा तब बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया।ट्रामा सेंटर बीएचयू में दया का दवा उपचार चल रहा है।अभी भी दया बोल नहीं पा रहें हैं। घटना से अधिवक्ता समुदाय अत्यंत आहत है। बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल सका।

About Author