December 23, 2024

यूपी में डीएम के मंजूरी के बाद थानेदारों की होगी तैनाती

Share

उत्तर प्रदेश- यूपी में योगी सरकार ने थानेदारों की तैनाती को लेकर बड़ा बदलाव कर दिया है। अब बिना जिलाधिकारी की मंजूरी के थानाध्यक्ष की तैनाती थानों पर नहीं होगी। पहले पुलिस अधीक्षक ही थानों में थानाध्यक्ष की नियुक्ति करते थे। लेकिन अब उन्हें डीएम की अनुमति लेनी होगी।
दरसल मुख्य सचिव दुर्गा शंकर की अध्यक्षता में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि डीएम ही कानून व्यवस्था की बैठक लेंगे। इसको लेकर 75 जिलों में आदेश जारी कर दिया गया है। नए आदेश के मुताबिक, डीएम ही जिले के सुपर बॉस होंगे। उनके अनुमति के बिना कानून व्यवस्था को लेकर कोई फैसला अब पुलिस कप्तान नहीं कर पाएंगे।

पुलिस कप्तान को लगा बड़ा झटका

यूपी में इस आदेश के बाद जिलों में तैनात पुलिस कप्तानों को बड़ा झटका लगा है। अब प्रदेश के 68 जिलों में डीएम को कानून व्यवस्था की बैठक लेने का अधिकार होगा। बाकि 7 जिलों में पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इनमें कानपुर, लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद शामिल है।

About Author