December 22, 2024

संस्कार भारती द्वारा आयोजित हुआ पारंपरिक कजरी का मेलमातृ शक्ति व बहिनों ने मंदिर परिसर में गया कजरी गीत , खाया चाट पकौड़े

Share

जौनपुर जिला के शाहंज में सांस्कृतिक संगठन संस्कार भारती की स्थानीय इकाई द्वारा शाहगंज नगर स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर बुढ़वा बाबा पोखरे के पास रविवार को कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया । रविवार को कजरी तीज के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में मेले जैसा माहौल रहा । संस्था द्वारा कलाकारों के जरिए महिलाओं को मेहंदी लगवाई गई । साथ ही महिलाओ ने कजरी गीता आया रे आया कजरी का त्योहार , मिलाकर गाएं गीतों की मल्हार आदि कजरी गीता व भजन को गया ।महिलाओं ने हर्षोल्लास से खरीदारी की और पकवानों की दुकान पर चाट पकौड़े भी खाए ।
वही संस्कार भारती के अध्यक्ष कृष्णकांत सोनी , सुशील सेठ बागी (कार्यक्रम सयोजक) , राजेश चौबे मंदिर (पुरहित )वीरेंद्र यादव (वीरू) प्रवीण बरनवाल, कुसुम जायसवाल, संगीता अग्रहरि ,राजकुमार कसेरा , शुभम केशरवानी रीता सोनी ,सुभम केशरवानी, बिक्की अग्रहरि,मिथुन,अमित शर्मा, सहित संस्कार भारती के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही इस मेले मातृशक्ति कजरी के गीता गा कर पूरे वातावरण को खुशनुमा बना दिया। बच्चों ने जम कर झूले का लुप्त उठाया ।

जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट

About Author