December 23, 2024

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा शाहगंज में बहन बी .के. समिता के निर्देशन हुआ रक्षा बंधन पर्व की शुरुआत

Share

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा शाहगंज में बहन बी .के. समिता के निर्देशन हुआ रक्षा बंधन पर्व की शुरुआत
जौनपुर जिला अंतर्गत शाहगंज के पुरानी बाजार ओम शान्ति गली स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा शाहगंज में। रक्षा बंधन का पर्व का आयोजन की शुरआत बहन बी .के. समिता के निर्देशन में किया गया । इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित बंधुओ ने राखी बधवाने के साथ आत्मा और परमात्मा के अलौकिक सम्बन्ध के बारे जानकारी हासिल की । अपने उद्बोधन में शाखा की निर्देशिक बहन बी. के. समिता ने रक्षा बंधन महत्वपूर्ण पूर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, डॉक्टर राजकुमार मिश्रा, हनुमान प्रसाद अग्रहरी, संतोष पाण्डेय, दिनेश जायसवाल, नेरेंद्र विश्वकर्मा, विजय शंकर पाण्डेय, परितोष पाण्डेय, नारायण सेठ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पर्व को सफल बनाने में डॉक्टर एस .एन .राय,शोभनाथ, मास्टर फूलचंद , लाल बहादुर , वीरेंद्र , कलेश अग्रहरी,रामविलास, दयाराम (बी. डी.ओ ) संतोष, अनिल, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट

About Author