December 23, 2024

चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को थाना सरायख्वाजा जौनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को थाना सरायख्वाजा जौनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

        पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश व  अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों /वांछित अपराधियो एवं वारण्टियों  के विरुद्ध अभियान के तहत थाना सरायख्वाजा पुलिस के  उ0नि0  श्री अजय कुमार शर्मा चौकी प्रभारी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर मय हमराह के साथ  दिनांक 3.12.2021 की शाम करंजाकला बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी शुदा मोटर साइकिल नम्बर प्लेट बदलकर धोखाधडी से  रोड पर चला रहा था तथा मोटर साईकिल का चेचिस नं0 MBLJAR035K9B16943 तथा इंजन नम्बर JA05EGK9B18441 है। वाहन उपरोक्त के चेचिस नम्बर से जरिये चालान एप से चेक किया गया तो वाहन उपरोक्त का सही नम्बर UP 62 BQ 8034  पाया गया।  कि  अभियुक्त  शिवम यादव पुत्र अभय राज यादव निवासी मल्हनी थाना सरायख्वाजा जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूध्द विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष  भेजा गया  ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1- शिवम यादव पुत्र अभयराज यादव निवासी मल्हनी थाना सरायख्वाजा जौनपुर उम्र 21 वर्ष
बरामदगी
1- एक अदद मोटर साइकिल ब्लैक रंग की सफेद धारीदार सुपर स्पलेण्डर
अपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 383/21 धारा 411/419/420/467/468 भादवि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
  2. मु0अ0सं0 21/21 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जौनपुर।

गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री अजय कुमार शर्मा चौकी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
2.का0 आनन्द सागर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर

  1. का0 बृज कुमार थाना सरायख्वाजा जौनपुर

About Author