पीजी कॉलेज में पांच दिवसीय इंट्रोडक्ट्री कोर्स शिविर का आयोजन

प्रभात फेरी निकालकर यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक
प्रधानाचार्य डॉ.अजेय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
शाहगंज। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में गुरुवार को बी ऐड विभाग द्वारा पांच दिवसीय
इंट्रोडक्ट्री कोर्स शिविर का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ रणजीत सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया। मुख्य आयुक्त ने कैंपर को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अभी भी हताश नहीं होना चाहिए। सफलता की प्राप्ति के लिए मनुष्य के हृदय में आत्मविश्वास होना जरूरी है। बिना आत्मविश्वास के सफलता कभी नहीं मिल सकती।बी एड के छात्र छात्राओं को अपने वक्तव्य में बताया कि शिक्षक की गरिमा और उनका व्यक्तित्व संसार में अद्वितीय होता है। कारखानों में तो वस्तुओं का निर्माण होता है जबकि शिक्षक राष्ट्र के लिए श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण करता है। संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह ने किया तथा सहयोग नरसिंह प्रसाद श्रीवास्तव ने किया।
इसके अतिरिक्त श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में स्काउट गाइड एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गुरुवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत प्रभात फेरी निकाली गई जिसे प्रधानाचार्य डॉ.अजेय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को बताया कि आम जनमानस ,स्वयं तथा अपने परिजनों के हित और सुरक्षा की दृष्टि से यातायात के नियमों का अनुपालन आवश्यक है।उन्होंने कहा कि आए दिन दुर्घटना से मौत की घटनाएं सामने आती हैं जिनमें काफी हद तक यातायात के नियमों के पालन में लापरवाही बरतना प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया कि सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग वाहन चलाते समय अवश्य करना चाहिए।सड़क पर हमेशा बाएँ चलना चाहिए।आम जनमानस को जागरूक करते हुए बताया कि नियमों का पालन मजबूरी में नहीं बल्कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। छात्रों ने समोधपुर गांव के आसपास के चौराहों तथा क्षेत्रों में भ्रमण करके विभिन्न प्रकार के स्लोगन और तख्ती के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। संचालन स्काउट के जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह ने किया। इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, लाल बहादुर,विकास तिवारी आदि उपस्थित रहे।