January 24, 2026

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने शोक संतप्त परिजनों को बधायां ढांढस

Share

शाहगंज।सुईथाकला के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी लालापुर के ग्राम प्रधान संजय पांडेय के चाचा जगदंबा प्रसाद पांडेय(65) के मस्तिष्क ज्वर से निधन होने पर उनके निजी आवास पर पहुंचे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि अकस्मात उनका अपने परिजनों,सगे संबंधियों को छोड़कर हमेशा के लिए चले जाना अत्यंत दुखद घटना है।उन्होंने कष्ट को बर्दाश्त करने और सहन करने की क्षमता प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। स्वर्गीय पांडेय को उन्होंने सीधा – सरल,मृदुभाषी,जरूरतमंदों के मददगार,नेक दिल का व्यक्तित्व बताया। इस अवसर पर श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के अंग्रेजी प्रवक्ता विनय त्रिपाठी , तारा प्रणय तिवारी, राम प्रकाश दुबे,परीक्षित सिंह,राकेश यादव, राना पांडेय,ऋषिकेश पांडेय,राम सागर गुप्ता ,अशोक तिवारी,सत्य प्रकाश दुबे आदि लोग भी शोक जताने के लिए पहुंचे।

About Author