पुलिस और दो समुदाय के लोगों के सूझबूझ से खत्म हुआ आपसी तनाव।

Share

जलालपुर। मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुए एक समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो  एडिट करके अपलोड कर दिया जिससे क्षेत्र का माहौल गर्म होने लगा। कुछ ही देर बाद पता चला कि दूसरे समुदाय के एक युवक ने भी उसी वीडियो को दोबारा एडिट करके डाला जिससे दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने होने लगे और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। दोनों वीडियो सामने आने के बाद दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगों के सूझबूझ से काम लिया और वायरल वीडियो की सूचना पुलिस को  दिया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी जिससे सारा माहौल ठंडा हो गया। पुलिस दूसरे युवक का भी तलाश कर रही है।

जलालपुर कस्बे में शनिवार की शाम  मोहर्रम का मातमी जुलूस निकला हुआ था। जुलूस जैसे ही शाही पुल के पास पहुंची की मुस्लिम समुदाय का एक युवक इस्लामिक झंडे को भगवा झंडे के ऊपर करके वीडियो बनाया और वीडियो को एडिट करके कुछ ऐसा गाना अपलोड किया कि दूसरे समुदाय के लोग नाराज हो गए। कुछ देर बाद पता चला कि हिंदू समुदाय का एक युवक उसी वीडियो  को दोबारा एडिट करके ऐसा गाना अपलोड किया जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग भी नाराज होने लगे। दोनों युवको ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया था और वीडियो तेजी से वायरल हो रही थी। वायरल वीडियो बारी- बारी से एक दूसरे के पास पहुंच रही थी। दोनों वायरल वीडियो की जानकारी  जब दोनों समुदाय के संभ्रांत नागरिकों को हुई तो उन्होंने ने वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए मुस्लिम समुदाय के जमील अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया। दूसरा गाली- गलौज कार वीडियो दुर्गेश  के नाम से बने फेसबुक आईडी पर अपलोड हुआ है  पुलिस उसकी भी जांच कर रही है। पुलिस इंस्पेक्टर राम शरीख गौतम ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है दूसरा वीडियो गाली- गलौज का है उसकी भी जांच की जा रही है

About Author