November 16, 2025

भाजपा के प्लेटफार्म पर जनता की खुलकर करूंगा सेवा- गुलाबचंद सरोज

Share

जलालपुर। समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद बुधवार को लखनऊ से घर वापस लौटते ही केराकत के पूर्व विधायक गुलाबचंद सरोज का क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक ने कहा कि सपा में मेरा दम घुट रहा था अब भाजपा मे शामिल होकर जनता की सेवा खुलकर करूंगा। पूर्व विधायक गुलाबचंद सरोज अपने अवास गोमती नगर जलालपुर, जलालपुर चौराहे, पराऊगंज, थानागद्दी, केराकत,चंदवक सहित अन्य कस्बों एंव गांवों में घूम- घूम कर लोगों से मुलाकात किये। इस दौरान उनके समर्थकों और क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने गाजे -बाजे और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया इसी क्रम में उन्होंने चक्के जाकर कुटीर संस्थान के व्यवस्थापक एवं जिले के कद्दावर भाजपा नेता डॉक्टर अजयेन्द्र दुबे से उनके आवास पर भेंट की। सपा छोड़ चुके पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत में सपा के लोंगों पर तमाम तरह के आरोप लगया। पूर्व विधायक के साथ काफी संख्या में ऐसे कार्यकर्ता भी दिखाई दिए जो पहले पहले से सपा में शामिल है और अब भाजपा में शामिल होने की बात कह रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय मिश्र,मयाशंकर यादव, विजय यादव, सुदर्शन सिंह, कुंवर भारत सिंह, प्रहलाद मिश्रा,अशोक सिंह,निहाला सिंह,कृष्ण मोहन पाठक, मुन्ना पाठक, विनोद उपाध्याय,गुड्डू, जेपी यादव, श्रवण कुमार गुप्ता एवं संतोष सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे

About Author