विहिप काशी प्रान्त के जौनपुर का विभाग मंत्री बनाये गए,पूर्व प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह

जौनपुर।
तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व सिकरारा के टिकरी गांव निवासी डॉ समर बहादुर सिंह को विश्व हिन्दू परिषद के काशी प्रान्त के जौनपुर का विभाग मंत्री बनाये जाने पर जनपद वासियों ने खुशी जाहिर की है। सोमवार को उनके पैतृक गाँव टिकरी में लोग उनके आवास पर पहुँच कर छोटे भाई डॉ विजय बहादुर सिंह से मिलकर बधाई दिए। उन्होंने सभी का मुंह मीठा कराया।
विगत 15 /16 जुलाई को प्रयागराज स्थित श्री सदाफल देव आश्रम छतनाग झूसी में आयोजित काशी प्रान्त की योजना बैठक में विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राममंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष चंपतराय जी,क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र जी ,प्रदेश अध्यक्ष केपी सिंह ,प्रान्त संगठन मंत्री नितिन जी व अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में प्रान्त मंत्री गोपालकृष्ण जी ने डॉ समरबहादुर सिंह को काशीप्रान्त के जौनपुर का विभाग मंत्री बनाये जाने की घोषणा की। उन्हें विभाग मंत्री बनाये जाने पर बैठक में उपस्थित लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा इस नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी। डॉ सिंह फोन पर बात करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।