विभिन्न खेलों के खेल छात्रावासों में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु पुनः चयन/ट्रायल्स

जौनपुर – क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा विभिन्न जनपद/मण्डल मुख्यालय स्तर पर संचालित तैराकी (बालिका वर्ग), बैडमिन्टन (बालक वर्ग), बास्केटबाल (बालक/बालिका वर्ग), तीरन्दाजी (बालक/बालिका वर्ग), कुश्ती (बालिका वर्ग) तथा वॉलीबाल (बालिका वर्ग) खेलों के आवासीय क्रीड़ा छात्रावास (हॉस्टल) में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु वर्ष 2023-24 में जनपद स्तर पर चयन/ट्रायल्स किया जायेगा। जनपद स्तर का चयन/ट्रायल्स इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर, जौनपुर एवं मण्डल स्तर का ट्रायल्स डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में किया जायेगा।
जनपदीय चयन/ट्रायल 22 जुलाई 2023 प्रातः 9 बजे आयोजित किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही मण्डलीय चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग कर पायेंगे। राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स 27-28 जुलाई, 2023 का के0डी0सिंह ’’बाबू’’ स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।
आवासीय क्रीड़ा छात्रावास योजना खेल विभाग की महत्वपूर्ण योजना है, जहां प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण, शिक्षा, चिकित्सा, भोजन एवं आवास की निःशुल्क व्यवस्था है। बालक एवं बालिकाओं के आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु 15 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं के जिला, मण्डल एवं राज्य स्तरीय ट्रायल्स का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय अवधि में निर्धारित रू0 10-00 का शुल्क देकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं अथवा खेल विभाग की वेबसाइट upsports.gov.in / sportsdirectorate से भी प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट से फार्म प्राप्त करने वाले खिलाड़ी का फार्म शुल्क कार्यालय में जमा करना होगा।
छात्रावास में प्रवेश हेतु उक्त खेलों में अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल, 2023 को 15 वर्ष से कम तथा तैराकी में 12 वर्ष से कम से कम होनी चाहिए।