September 16, 2024

विद्यार्थियों को मॉक इंटरव्यू के बारे में जागरूक किया गया

Share

जॉब फेयर की तैयारियों को लेकर छात्र प्रतिनिधियों की हुई बैठक

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों /विभागों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष एवं फाइनल ईयर के छात्र प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक शनिवार को इंजीनियरिंग संकाय के विश्वेश्वरैया सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेंट्रल ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने उपस्थित छात्रों को जॉब फेयर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।मुख्य रूप से जॉब को कहां आर्गनाईज किया जाएगा तथा गूगल डेवलपर्स स्टूडेंट क्लब पर चर्चा हुई। समन्वयक ने कहा कि कई कंपनियों के ऑफर आए हैं । छात्रों को मॉक इंटरव्यू के बारे में जागरूक करते हुए प्रशिक्षित किया गया।उन्होंने कहा कि मॉक इंटरव्यू की जानकारी से हम अपने आप को बेहतर साबित कर सकते हैं। किसी भी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू देने में यह प्रशिक्षण अत्यंत सहायक होगा। इस अवसर पर डॉ. आलोक दास, डॉ.दिव्येन्दु मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author