September 16, 2024

ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करना पड़ सकता है महंगा०-एन टी भूमाफिया के तहत कार्यवाही तेज

Share

जौनपुर
बदलापुर। तहसीलदार राकेश कुमार के निर्देशन में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ संबंधित लेखपालों द्वारा कार्यवाही तेज कर दी गई है। ग्राम पंचायत सीड के लेखपाल दिलशाद अहमद ने उसी गांव के अर्जुन यादव पर एंटी भू माफिया के तहत केस दर्ज कराया है। लेखपाल का आरोप है कि अर्जुन यादव पुत्र लल्लन यादव पिछले दो वर्षों से अधिक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिए हैं। बार-बार कहने के बावजूद भी वह अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं है। इसी क्रम में क्षेत्र के दुगौली खुर्द के लेखपाल जय गुरुदेव ने चक मार्ग खाते की भूमि पर देवी प्रसाद सिंह पुत्र राम नारायण सिंह द्वारा किए गए अतिक्रमण पर एंटी भू माफिया की कार्यवाही की है। लेखपाल का आरोप है कि बार-बार कहने के बावजूद भी देवी प्रसाद सिंह द्वारा चकमार्ग खाते की जमीन को खाली नहीं किया जा रहा है। संबंधित लेखपालों ने इस बात की जानकारी तहसीलदार राकेश कुमार को दिया था। तहसीलदार के निर्देशन पर दोनों लेखपालों ने एंटी भू माफिया के तहत कार्यवाही की है। इसी क्रम में पूर्व में भलुआही गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने के आरोप में सेंट जेवियर्स विद्यालय के प्रबंधक थामस जोसेफ के खिलाफ भी एंटी भू माफिया की कार्यवाही की गई है। तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि लेखपालों की तहरीर पर संबंधित के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियमकी धारा के तहत केस पंजीकृत कराया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर एन टी भूमाफिया की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

About Author