नशा मुक्त समाज आज की जरूरत :प्रो. शिव कुमार
नशा मुक्ति के लिए चला
हस्ताक्षर अभियान
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर जौनपुर जनपद स्थित उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में ‘नशा के विरुद्ध एक जंग’ विषय पर मिशन ड्रग फ्री कैंपस एंड सोसाइटी कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस आयोजन के तहत नशा मुक्त समाज व अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप में 26 जून के अवसर पर छात्र, शिक्षकों व चिकित्सको द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं, समाज एवं राष्ट्र को नशामुक्त बनाने व नशीली दवाइयों के दुरुपयोग से रोकथाम हेतु जन जागरुकता कार्यक्रम एवं वृहद हस्ताक्षर और संकल्प आभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शिव कुमार ने कहा कि नशा से रोकथाम व नशा मुक्त समाज आज के परिदृश्य में बहुत जरूरी है। युवाओं को इस अभियान में आगे आना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव मुक्त जीवन जीने हेतु सूत्र वाक्य भी दिया और कहा कि तनाव ही सारी समस्याओं की जड़ है और इस तनाव से मुक्त होने में शिक्षकों, अभिभावकों एवं मित्रों का बड़ा ही अहम योगदान है । इस अवसर पर महाविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ. शशि पाण्डेय, डॉ विनोद वर्मा, डॉ बिट्टू व अभियान के समन्वयक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने इस विषय पर अपने विचारों एवं अनुभवों को छात्र व छात्राओं के साथ साझा किया।
अंत में इस अभियान के समन्वयक द्वारा छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं चिकित्सकों को नशा मुक्त समाज में योगदान देने एवं जीवन में नशा से दूर रहने हेतु शपथ दिलाया । उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय स्थित संगोष्ठी भवन में चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, स्टाफ व शिक्षकों/डॉक्टर द्वारा नशा मुक्ति आभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में उत्सव सिंह,आदित्य जयसवाल, सत्यम, हिदायत फातिमा, श्रेया, पवन,समरजीत, अरुण, संचिता,निधि व अन्य विद्यार्थी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।