जौनपुर के प्रांगण में एन्लिवन ग्रुप का सफलतापूर्वक शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230626-WA0002-1024x768.jpg)
नगर क्षेत्र में स्थित घनश्यामदास बगीचा,जौनपुर के प्रांगण में एन्लिवन ग्रुप का सफलतापूर्वक शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री अमित निगम जी ने पदानियुक्त हुए अध्यक्ष-श्री शुभम गुप्ता जी, महासचिव श्री शशिकांत मौर्या जी, एवं कोषाअध्यक्ष श्री कन्हैया केसरवानी जी का शपथ ग्रहण करवाया।
जिसके उपरांत अध्यक्ष शुभम गुप्ता जी ने सदस्य -अभिषेक गुप्ता,नवीन मौर्य, आलोक गुप्ता,चंदन गुप्ता,नीतीश गुप्ता,हिमांशी साहू,तेजू त्यागी, अर्जुन जी को शपथ ग्रहण करवाया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रीति गुप्ता जी,श्रीमती मीरा अग्रहरी जी और श्री विक्रम सिंह जी ने अपनी मौजूदगी देकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
जिसमें शुभ मंगलम डांस क्लासेस के बच्चों ने अपने नृत्य से लोगों का मन मोह लिया और आये हुए अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।