September 8, 2024

पुलिस द्वारा हत्या,लूट करने वाले अन्तर्जनपदीय 03 शातिर अपराधियो के विरुद्ध की गयी गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

Share

थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा हत्या,लूट करने वाले अन्तर्जनपदीय 03 शातिर अपराधियो के विरुद्ध की गयी गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

             डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों  के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री चोब सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 07/23 धारा 302/394/201/411/414 भादवि व 3/25 , 4/25 आर्म्स भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्तों 1. इमरान अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी ताड़ी बाजार बाबतपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी 2. साहिल अहमद पुत्र सत्तार अहमद निवासी ताड़ी बाजार बाबतपुर थाना फूलपुर वाराणसी 3. साबिर अली उर्फ कैफी पुत्र मोहम्मद अली निवासी सरजू साव के मकान में किराया पर गोला घाट तिरपुलिया गेट रामनगर थाना रामनगर जनपद वाराणसी जो अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक व बुनियादी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से या तो अकेले या सामूहिक रुप से अवैध असलहा व चाकू से  हत्या कर लूटपाट करना जैसे जघन्य अपराध कारित करनें के अपराध में संलिप्त हैं तथा अन्य प्रकार से समाज विरोधी क्रिया कलाप में सक्रिय हैं । इस गैंग के लीडर व सदस्य भा0द0वि0 के अध्याय 16,17 व 22 में वर्णित अपराध कारित करने के अभ्यस्त अपराधी हैं । इस गिरोह की सक्रियता अन्तर्जनपदीय है जिनका थाना स्थानीय क्षेत्र में विभिन्न अपराध हैं । इनका आम जनमानस में भय एवं आतंक है इनके भय व आतंक से जनता का व्यक्ति इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने या साक्ष्य देने का साहस नही करता है । उक्त गिरोह द्वारा किया गया आपराधिक कार्य गिरोहबन्द अधिनियम की धारा-2(ख) की उपधारा (एक) से लेकर (पच्चीस) से आच्छादित है । जो उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 की धारा 3(1) के तहत दण्डनीय अपराध है । सभी अभियुक्तगण के विरूद्व उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 - 1986 की धारा 3(1) अपराध प्रथम दृष्टया सृजित होता है । इनके विरुद्ध उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम – 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु गैंग चार्ट तैयार कर अनुमोदन हेतु उच्चाधिकारीगण को पूर्व में प्रेषित की गयी थी श्रीमान जिलाधिकारी जौनपुर कार्यालय से प्राप्त अनुमोदितशुदा गैंगचार्ट के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 78/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 1. इमरान अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी ताड़ी बाजार बाबतपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी (गैंग लीडर ) 2. साहिल अहमद पुत्र सत्तार अहमद निवासी ताड़ी बाजार बाबतपुर थाना फूलपुर वाराणसी ( सदस्य) 3. साबिर अली उर्फ कैफी पुत्र मोहम्मद अली निवासी सरजू साव के मकान मे किराया पर गोला घाट तिरपुलिया गेट रामनगर थाना रामनगर जनपद वाराणसी ( सदस्य) पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । 

अभियुक्तों का नाम पता –
1.इमरान अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी ताड़ी बाजार बाबतपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी (गैंगलीडर)
2.साहिल अहमद पुत्र सत्तार अहमद निवासी ताड़ी बाजार बाबतपुर थाना फूलपुर वाराणसी( सदस्य)
3.साबिर अली उर्फ कैफी पुत्र मोहम्मद अली निवासी सरजू साव के मकान मे किराया पर गोला घाट तिरपुलिया गेट रामनगर थाना रामनगर जनपद वाराणसी( सदस्य)
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 78/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम – 1986 थाना नेवढिया जौनपुर

आपराधिक इतिहास –
1. इमरान अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी ताड़ी बाजार बाबतपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष

  1. मु0अ0सं0 07/23 धारा 302/394/201/411/414 भादवि व 3/25 , 4/25 आर्म्स भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
  2. मु0अ0सं0 78/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम – 1986 थाना नेवढिया जौनपुर
    2. साहिल अहमद पुत्र सत्तार अहमद निवासी ताड़ी बाजार बाबतपुर थाना फूलपुर वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष
  3. मु0अ0सं0 07/23 धारा 302/394/201/411/414 भादवि व 3/25 , 4/25 आर्म्स भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
  4. मु0अ0सं0 78/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम – 1986 थाना नेवढिया जौनपुर
    3. साबिर अली उर्फ कैफी पुत्र मोहम्मद अली निवासी सरजू साव के मकान मे किराया पर गोला घाट तिरपुलिया गेट रामनगर थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष
  5. मु0अ0सं0 07/23 धारा 302/394/201/411/414 भादवि व 3/25 , 4/25 आर्म्स भादवि थाना नेवढिया जनपद जौनपुर
  6. मु0अ0सं0 78/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम – 1986 थाना नेवढिया जौनपुर
    टीम का विवरण –
    1.प्रा.नि. श्री विनय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना नेवढिया जौनपुर।
    2.हे0का0 जयप्रकाश सिंह थाना नेवढिया जनपद जौनपुर ।
    3.हे0का0 राजेश राय थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।
    4.हे0का0 जयप्रकाश यादव थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।

About Author