November 23, 2024

आम तोड़ने के विवाद में चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, दो अन्य गम्भीर रूप से घायल

Share

यूपी के जौनपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत कमासिन गांव में आम तोड़ने के विवाद में चाचा ने भतीजे की बल्लम गोद कर उतारा मौत के घाट दिया। और इस वारदात में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है

आपको बता दें कि कमासिन नरवापार गांव मे काफी पहले से ही चाचा भतीजा मे भूमि विवाद चल रहा था। गुरुवार को भतीजे द्वारा आम तोड़ लेने से नाराज चाचा ने बल्लम से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। ऑल दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।वहीं घटना के बाद से आरोपित फरार है। 38 वर्षीय गिरिजाशंकर प्रजापति का अपने चाचा से आम तोड़ने को लेकर विवाद शुरू था। इसी को लेकर आज दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि चाचा व उसके परिजन बल्लम से हमला कर गिरिजाशंकर प्रजापति (45) रुद्र प्रताप प्रजापति(37) रामजीत प्रजापति को लहुलहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान गिरिजाशंकर प्रजापति की मौत हो गई। गिरिजा शंकर के सीने में बाईं तरफ बल्लम से गहरी चोट आई थी। रुद्र प्रताप व रामजीत की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की जानकारी देते हैं सीओ मछली शहर अतर सिंह ने बताया की दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं आज परिवार के एक महिला द्वारा दो आम तोड़ा गया जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गए और जमकर लाठी-डंडे और बल्लम चले दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए एक पक्ष द्वारा गिरजा शंकर प्रजापति के ऊपर बल्लम से वार कर दिया और गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को मछली शहर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में गिरजा शंकर का इलाज के दौरान मौत हो गई और दो अन्य घायल है जिन का इलाज चल रहा है आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है

About Author