आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान मे भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

Share

आज अमृत महोत्सव आयोजन समिति जौनपुर नगर के तत्वाधान में भव्य तिरंगा यात्रा एवं भारत माता की झांकी निकाली गई l यात्रा का प्रारंभ अमर शहीद जिलाजीत यादव की माता श्रीमती उर्मिला देवी और जौनपुर के क्रांतिकारी दादा कुंज बिहारी के पद श्री रजनीश जी द्वारा तिरंगा हाथ में लेकर किया गया l यात्रा में अमर क्रांतिकारियों के चित्र लगा झांकियां और भारत माता का रथ शामिल हुआ l तिरंगा यात्रा राज कॉलेज मैदान से शुरू होकर सुटहट्टि , कोतवाली ओलांदगंज होते हुए बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में समाप्त हुई यात्रा के दौरान अपार जनसमूह भारत माता का जयघोष करते हुए देशभक्ति गीतों के साथ भारत मां की वंदना करते हुए आगे बढ़ रहा था lतिरंगा यात्रा के दौरान क्षेत्र एवं नगरवासी यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा करते रहे lतिरंगा यात्रा में जनपद जौनपुर के समस्त क्रांतिकारियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया lतिरंगा यात्रा में आए समस्त क्षेत्र एवं नगर वासियों का आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन समिति ने हार्दिक आभार व्यक्त किया I

About Author