December 4, 2024

डीएम ने नाथूपुर गांव का किया निरीक्षण ,सेल्फी पॉइंट पर ली सेल्फी

Share

जौनपुर

जफरबाद। सिरकोनी ब्लाक क्षेत्र के नाथूपुर गांव में शनिवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर डीएम अनुज झा कुमार व सीडीओ सीलम साईं तेजा ने डीपीआरओ के साथ नाथूपुर गांव का निरीक्षण करते हुए अमृत सरोवर के अंतर्गत बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली।

शनिवार की सुबह नाथूपुर गांव में डीएम पहुँच कर पौधरोपण किया उसके बाद चौदह लाख रुपये की लागत से बने पंचायत भवन का उद्घाटन किया। उसके बाद खेल का मैदान जल्द से जल्द बनवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। पंचायत भवन व तालाब को देख कर तारीफ करते हुए कहा कि दोनों का काम बहुत अच्छा हुआ है। पोखरे में नहाने वाले बच्चो से तैरने का रेस लगवाकर विजेता को ब्लॉक प्रमुख बंस राज सिंह ने पांच सौ रुपया देकर पुरस्कृत किया।इस मौके पर डीसी मनरेगा भूपेंद्र सिंह, बीडीओ अस्मिता सेन ,राणा रण विजय सिंह, तेज बहादुर , डिपले सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।।

About Author