चार दिन पूर्व हुई दुर्घटना में महिला की मौत

जफरबाद। थाना क्षेत्र के खरचलपुर गांव निवासी कमला देवी पत्नी छोटेलाल उम्र 70 वर्ष अपने घर से कबूलपुर बाजार जा रही थी। सुंगुलपुर गांव के हरिजन बस्ती के पास एक बाइक सवार व्यक्ति जबरदस्त टक्कर मार दिया । मौके पर ही महिला अचेत हो गई और बाइक सवार यह सब देख कर मौके से फरार हो गया ।जानकारी के अनुसार जब महिला की बाइक से टक्कर हुई तो मौके पर आवाज सुनकर अगल बगल के लोग आ गए और उसी अचेता अवस्था में स्कूल की आ रही बस पर लोगों ने लिटा कर कबूलपुर निजी अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाएं डॉक्टरों ने जवाब दे दिया । उन्हें लेकर लोग जिला मुख्यालय अस्पताल में पहुंचे महिला को देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। विगत तीन दिनों से जीवन और मृत्यु का खेल चल रहा था।अंत में महिला की मौत हो गई। महिला का शव पीएम के लिए भेज दिया गया। उसी के साथ मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध जाफराबाद थाने में गुरुवार को तहरीर दिया गया।महिला के भरे पूरे परिवार में तीन लड़के दो लड़कियां भी है। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
