बाइक के टक्कर से दो घायल

जौनपुर। जफरबाद थाना क्षेत्र के शिवपुर पुलिया के पास गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष कुमार उम्र 38 वर्ष व संदीप कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी मुरादपुर किसी काम से केराकत जा रहा था । शिवपुर पुलिया के पास बाइकों की टक्कर से दोनों युवक घायल हो गए । मौके पर पहुँची एम्बुलेंस दोनों को लेकर नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर ले गयी । प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिलाचिकित्सालय भेजा गया। एक कि हालत नाजुक बताई जा रही है। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
