ग्राम सभा हुसेपुर में हुई खुली बैठक

जौनपुर
सिरकोनी विकास खंड के हुंसेपुर गांव के पंचायत भवन पर गुरुवार को प्रधान फूल कुमारी की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव साजिद अंसारी ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि आवास, शौचालय तथा पेयजल पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। राजेंद्र कुमार ने नाली तथा बृजमोहन शुक्ला व कामता यादव ने गांव के सभी चकरोडो को बनवाने का प्रस्ताव रखा। ग्रामीणों ने गांव में विकास होने वाले कार्यों पर अपने सुझाव दिए और होने वाले जरूरी कार्यों को कार्य योजना में नोट करवाया। इस मौके पर पंचायत मित्र विजय कुमार, ग्राम रोजगार सेवक योगेश चंद्र यादव, उर्फ राणा कामता प्रसाद यादव, सियाराम बाबा, चंद्र बदन मिश्रा, राजेंद्र पाल, श्रीकांत यादव ,कृपा शंकर यादव, संतोष कुमार, संजय यादव पान वाले,पप्पू शुक्ला, पन्ना लाल यादव, धीरेंद्र यादव, सत्य प्रकाश, महेंद्र बेनवंशी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मोहम्मद जावेद
