November 17, 2025

बारा से ब्रिटेन: एक प्रेरणादायी यात्रा

Share


बारा (गाजीपुर) की राना यास्मीन पुत्री औरंगजेब खाँ, का प्रवेश इंग्लैंड की प्रतिष्ठित अल्स्टर यूनिवर्सिटी(Ulster University) में जनवरी 2023 में हुआ है। बारा (उoप्रo) से ब्रिटेन तक की उनकी यात्रा दिलचस्प होने के साथ प्रेरणाप्रद भी है। राना यास्मीन ने प्रबंधन में एमएससी ( MSc in Management) के लिए अल्स्टर यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया है। यह विश्वविद्यालय अपने अनुसंधान और नवीन पाठ्यक्रमों के साथ ही खुले, मैत्रीपूर्ण तथा अनौपचारिक वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। जनपद गाजीपुर (उoप्रo) के प्रसिद्ध गाँव बारा से आने वाली राना यास्मीन के परिवार ने हमेंशा गुणवत्तायुक्त शिक्षा के महत्व को समझा है और उन्हें प्रोत्साहित किया है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पैतृक गाँव बारा से प्राप्त की और इक़रा माॅडल स्कूल बारा में सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की।राना यास्मीन के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके नाना स्वo अलाउद्दीन खाँ और नानी स्वo बदरुन्निसा बेगम उन्हें लखनऊ ले आये, जहां उन्होेंने आगे की पढ़ाई की और लखनऊ यूनिवर्सिटी से मानविकी (Humanities ) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। तत्पश्चात दिल्ली में लाॅयड बिजनेस स्कूल से मानव संसाधन और विपरण (Human Resource & Marketing) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) किया। इस विषय में विशेषज्ञता प्राप्त करने के बाद उन्होंने कुछ विश्वस्तरीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे मैनपावर (अमेरिका), अमेरिकन एक्सप्रेस (अमेरिका) और कैपजेमिनी(फ्रांस) के साथ काम किया। राना यास्मीन की योग्यता एवं सफलता को देखते हुए उनके काॅलेज ने अगस्त 2022 में उन्हें एचीवर आॅफ द ईयर(Achiever of The Year) और यंग लीडर(Young Leader) के सम्मान से अलंकृत किया।उन्होंने अपने कौशलवृद्धि एवं उत्कृष्ट शिक्षा की प्राप्ति हेतु अल्स्टर यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया है। उनकी शिक्षा के आंशिक भाग की फंडिंग अल्स्टर यूनिवर्सिटी अपने छात्रवृत्ति द्वारा करेगी।
राना यास्मीन के व्यक्तित्व का एक पहलू यह भी है कि वह एक बेहतरीन चित्रकार हैं। चित्रकारी व ड्राइंग न केवल व्यक्ति की रचनात्मकता को आकार देती है बल्कि समस्या को हल करने के हुनर को भी निखारती है।वह इक़रा माॅडल स्कूल में अपने बीते समय और गुरुजनों को सह्रदय याद करती हैं, जहाँ उन्होंने बुनियादी बातें सीखीं और जहाँ उनकी भविष्य की सफलता और प्रयास के लिए एक ठोस नींव रखी गई थी।
राना यास्मीन के मामा सलाहुद्दीन खाँ (प्रधानाध्यापक,कम्पोजिट विद्यालय बारा) बताते हैं कि उद्देश्य की स्पष्ट समझ, अच्छी तरह से लक्ष्य का निर्धारण और समयबद्ध तरीके से अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की इच्छाशक्ति, ये विशेष गुण उनमें स्वभाविक रूप से विद्यमान हैं। ये सभी गुण उन्हें समूह से अलग करते हैं और उन्हें जीवन में उत्कृष्टता प्रदान करते हैं।
राना यास्मीन भविष्य में अपने क्षेत्र में लड़कियों की शिक्षा के लिए अपना योगदान देना चाहती हैं, ताकि लड़कियाँ अपने और अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। ये शिक्षित लड़कियाँ उन निर्णयों में शामिल होंगी जो उन्हें सर्वाधिक प्रभावित करते हैं। शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए वह कहती हैं कि शिक्षा वह शक्तिशाली हथियार है जिसके द्वारा आप संसार में परिवर्तन ला सकते हैं। चूँकि राना यास्मीन के सफलता की इस प्रशंसनीय यात्रा का शुभारम्भ ग्रामीण क्षेत्र से हुआ है, इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। हमें यकीन है कि राना यास्मीन की यह यात्रा तथा बेहतर शिक्षा की ललक हमारी युवा पीढ़ी विशेष रूप से लड़कियों के मन मस्तिष्क को प्रेरित करेगी।

About Author