December 24, 2024

सभी करे दवा का सेवन डॉ. रफीक फ़ारूक़ी

Share

शाहगंज, जौनपुर , नगर में फाइलेरिया मुक्ति अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. रफ़ीक फ़ारूक़ी की देख रेख में दवा वितरण कार्य चल रहा हैं जिसमें नगरीय क्षेत्र में मंगलवार को 18 टीम ने दवा विरतर का कार्य कर किया । जिसमे लगभग 353 घर के लगभग 840 सदस्यों दवा दी गई । इस सम्बंध में अधीक्षक डॉ. रफीक फारूकी ने नगर की जनता से अपील की जब स्वास्थ्य विभाग की टीम व छात्र-छात्राओं की टीम आप के घर दवा वितरित करती हैं उसे जरूर खाये और फाईलेरिया मुक्ति अभियान में सहयोग प्रदान करे । यह फाईलेरिया की दवा सुरक्षित व भरोसेमंद हैं । इस अभियान को सफल बनाने में
स्वास्थ्य विभाग के मो .अब्बास , राजेश कुमार पाण्डेय, संजय कुमार, के साथ ही प्रशिक्षण पर फरीदुल हक मेमोरियल एन एस एस छात्र छात्राओं में टीम न. 5 अब्दुर्रहमान ,सन्ध्या राजभर , टीम 3न . – शिवम गुप्ता, जावेद खान, टीम न. 18- नसरा, रौनक
टीम न. 17 मनीषा , आराधना,
टीम न.13 स्नेहा गुप्ता , रिंका बिंद आदि महत्वपूर्ण सहयोग कार्य कर रहें ।

About Author