समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्व लोकबंधु जयप्रकाश राजनारायण के 104 वी जंयती के अवसर पर गोष्ठी आयोजित
जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्व लोकबंधु जयप्रकाश राजनारायण के 104 वी जंयती के अवसर पर गोष्ठी आयोजित किया गया गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव कहा राजनरायण का संघर्ष तो ऐतिहासिक है आजाद भारत में बंधुत्व और सदभाव की खातिर कम लोग ने जीवन में इतनी प्रताड़ना सही होगी जो राजनीति के फक्कड़ नेता थें वह राममोहन लोहिया के साथ सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों मे थें हर किसी के लिए उपलब्ध और हर किसी के मददगार हालांकि बाद के बरसों में उन्हीं के सियासी साथियों ने उनके दूरी बना ली और उन्हें भारतीय राजनीति का विदूषक भी कहा जाने लगा 60 के दशक के खत्म होते होते इंदिरा गांधी मजबूत प्रधानमंत्री बन चुकी थीं ऐसे में राजनरायण ना केवल उनसें भिडे बल्कि विपक्ष को एक करने की जमीन भी बनाई अगर वह इंदिरा को मुकदमे में टक्कर नहीं देते तो ना जयप्रकाश नारायण संपूर्ण कांति का आंदोलन कर पाते ना आपातकाल लगता और ना 1977 के चुनाव में इंदिरा गांधी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ता समाजवादी सरकार ने जौनपुर मे लोक बंधु जयप्रकाश नारायण के नाम पर सद्भावना पुल बना कर यह साबित कर दिया समाजवादी पार्टी ही ऐसे महान शख्सियत का सम्मान करना जानती हैं
संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया जंयती के अवसर पर मुख्य रूप विरेंद्र प्रताप सिंह, यशवंता यादव,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी श्रवण जयसवाल,दीपचंद राम,पूनम मौर्या रुक्सार अहमद, अनवारुल हक,राजेश यादव रेयाज आलम, निजामुद्दीन अंसारी, रमेश साहनी,शाजिद अलीम,आरीफ हबीब, भानू प्रताप मौर्या, मजहब आसिफ राजा समाजवादी हफीज शाह,मालती निषाद, हर्षित यादव,सोनी यादव सीमा खाँ, आशीफ शाह आदि लोग उपस्थित रहे