November 18, 2025

सीरत कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव तिथि का हुआ ऐलान

Share

जौनपुर। मछली शहर सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान ख़ान ने सीरत कमेटी अध्यक्ष पद चुनाव तिथि का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया की दिनांक-12/03/2023 से 15/03/2023 तक पर्चा दाखिला , 16/03/2023को पर्चा वापसी और मतदान 19/03/2023 को होगा। मतदान अस्थल मदरसा फ़ैज़ानुल उलूम को बनाया गया है जिस में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा और मतगणना दोपहर 3 बजे के बाद शुरू होगी मतगणना के बाद सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान साहब की देखरेख में नतीजे घोषित किए जाएंगे।मोहम्मद जावेद

About Author