November 18, 2025

प्रशिक्षण से दक्ष होंगे अध्यापक–मछलीशहर बीआरसी पर चल रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण

Share

प्रशिक्षण से दक्ष होंगे अध्यापक–मछलीशहर बीआरसी पर चल रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण – फॉउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफ एल एन)के अंतर्गत क्लास 4व 5के बच्चों को गणित,व भाषा मे निपुण करने के लिए अध्यापको को प्रशिक्षण के माध्यम से दक्ष किया जा रहा है।ये अध्यापक अपने विद्यालय में बच्चों को भाषा व गणित विषय पर आकलित करते हुए विधाओं द्वारा बच्चों को निपुण करेगे।प्रशिक्षण प्रथम संस्था के वीरेंद्र सिंह,अकादमिक रिसोर्स पर्सन,शिवाकांत तिवारी,डॉ संतोष कुमार तिवारी,डॉ राजेश यादव ,अमला प्रसाद द्वारा दिया जा रहा है,प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल द्वारा किया गया।प्रशिक्षण में विपिन सिंह,प्रहलाद सिंह,माहेष्वरी मिश्रा, महेंद्र दुबे, अखिलेश मिश्रा, वीरेंद्र यादव,लालसाहेब यादव,अब्दुल अजीज,सीमा मौर्य,सरोजा यादव,इंदु देवी,रेनू यादव आदि उपस्थित रही।

About Author